After the news of Zareen Khan being “nearly molested” was out, there has been an open war between Aksar 2’s lead actress zareen khan and its producers. While Zareen pointed out a lack of security and apathy from the film’s makers, the makers released a strong statement in turn saying. Zareeen khan says i could’ve been molested while the makers sat and drank beerWatch this video for more details.
अक्सर-2 फिल्म की एक्ट्रेस जरीन खान ने फिल्म के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जरीन हाल में ही दिल्ली में में छेड़खानी की शिकार होते-होते बची, इसको लेकर उन्होंने इस फिल्म के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाये हैं | उन्होंने कहा फिल्म मेकर्स उन्हें बचाने के बजाए वो वहां बैठकर बीयर पीते रहे। जरीन खान ने ये भी बताया की उनकी सुरक्षा के साथ खिलावाड़ करते हुए मेकर्स ने उन्हें पर्याप्त सिक्योरिटी नहीं दी। वो 40 से 50 लोगों की भीड़ में घिरी हुई थी। उनके साथ बदसलूकी होने वाली थी, लेकिन उनको बचाने के बजाए इस फिल्म के मेकर्स वहां बैठकर बीयर पीने में व्यस्त थे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |